SSC Constable GD Recruitment 2023 Apply Online लास्ट डेट नोटिफिकेशन जारी, यहां से चेक करें

SSC GD कांस्टेबल 2024 – कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 24 नवंबर, 2023 को एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 की अधिसूचना जारी की। आधिकारिक अधिसूचना के साथ, एसएससी जीडी आवेदन पत्र और अन्य तिथियां भी ssc.nic.in पर उपलब्ध हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन पत्र के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2023 है। एसएससी जीडी परीक्षा 2024 का आयोजन 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12 मार्च 2024 को होगा।

SSC Constable GD की फॉर्म भरने का योग्यता :-

अगर आप SSC Constable GD भर्ती में अपना फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपका न्यूनतम क्वालिफिकेशन 10 पास होना चाहिए तभी आप इस फॉर्म को भर सकते हैं ।

 

SSC Constable GD की फॉर्म भरने का उम्र सीमा :-

नोटिफिकेशन में दिए हुए गाइडलाइंस के मुताबिक अगर आप इस फॉर्म को भरना चाहते हैं तो आपका न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम उम्र 23 वर्ष होना चाहिए

SSC Constable GD की फॉर्म भरने कि तिथि

दोस्तों अगर आप SSC Constable GD का फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए इस फॉर्म का स्टार्टिंग डेट 24-11-2023 रखा गया है और इस फॉर्म को भरने का लास्ट डेट 31-12-2023 रखा गया है उसके बीच में ही आपको इस फॉर्म को भरना होगा ।

Force

Male

Female 

Total 

BSF

5211

963

6174

CISF

9913

1112

11025

CRPF

3266

71

3337

SSB

593

42

635

ITBP

2694

495

3189

AR

1448

42

1490

SSF

222

74

296

Total

23347

2799

26146

 

SSC Constable GD में कूल पदों की संख्या :-

दोस्तों आपको बताते हैं कि आने वाले इस भर्ती में कुल पदों की संख्या 26146 रखा गया है जो आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन में देख सकते हैं और अलग-अलग क्राइटेरिया के हिसाब से अलग-अलग पदों की संख्या दी गई है तो आप अपना Category को ध्यान में रखते हुए दिए गए पदों की संख्या पर फॉर्म भरे ।

पद का नाम SSC Constable GD
प्रारंभिक तिथी 24-11-2023
उम्र सीमा  18 से 23
अंतिम तिथी 31-12-2023
कुल पदों की संख्यां 26146 पदों पर भर्ती
आवेदन  Online
शैक्षणिक  योग्यता 10
नोटिफिकेशन  Click here
आवेदन फार्म  http://ssc.nic.in/
Country  India

Important Document

Mobile Number (to be verified through OTP)

Email ID (The user ID of the candidate will be his/her email ID provided at the time of registration)

Aadhar Number or Aadhar Enrollment Number

Scanned photograph in JPEG format (20 KB to 50 KB)

In case of absence of Aadhaar Card, Voter ID Card, PAN, Passport, Driving License, School/College ID and Employer ID (Govt./PSU/Private)

Bank details for making online payment of fees

Scanned signature in JPEG format (10 to 20 KB)

Left Hand Thumb Impression (LTI) in JPEG format (10 KB to 30 KB)

Senior Secondary/Higher Secondary mark sheet

SSC Constable GD के भर्ती के लिए आवेदन करने का तरीका :- 

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में अपना आवेदन करना चाहते है उनका सबसे पहले नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके अच्छी तरह से पढ़ना होगा उसके बाद इस भर्ती में वह अपना आवेदन कर सकते है ।

सबसे पहले ऊपर में दिए गए नोटिफिकेशन और आवेदन फार्म पर क्लिक करें और उसे अच्छी तरह से पढ़ ले

फिर सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्टर करना पड़ेगा तो सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट http://ssc.nic.in/ पर जाकर अपना रजिस्टर कर ले

रजिस्टर करने के बाद आपके लॉगिन करना होगा उसके बाद आपके सामने फार्म पेज खुल जाएगा उसे फॉर्म को निर्देश अनुसार पढ़कर के उसमें अपना नाम पता क्वालिफिकेशन फोटो सिग्नेचर और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा

इसके बाद उम्मीदवार अपने कैटिगरी के अनुसार एप्लीकेशन फी जमा करेंगे और फॉर्म को एक बार फिर से अच्छे से जचने के बाद सबमिट कर देंगे ।

अंत में आपको अपना रजिस्ट्रेशन स्लिप डाउनलोड करके अपने पास रख लेना है ताकि आप भविष्य में इसे अपना एडमिट कार्ड निकलवा सकते हैं ।

Leave a Comment