iQOO Neo 9 Launch Date in India: 16GB रैम और 150W के फ़ास्ट चार्जर के साथ लॉन्च होगा ये फोन

iQOO Neo 9 Launch Date In India – iQOO ने कम दिनों में ही भारत में अपना बड़ा मार्केट बना लिया है, iQOO के mobile gamers की पसंद बन चुकी है, company अपने Phone के परफॉरमेंस और लुक पर ज्यादा ध्यान देती है, company iQOO Neo 9 को चीन में 27 दिसम्बर को launch करने जा रही है, भारत मे iQOO 12 के सफल launch के बाद company उससे भी तेज़ तर्रार लुक और परफॉरमेंस वाला Phone ला रही है, जो iQOO Neo 9 है, company इसको भारत में 14 जनवरी 2024 launch करेगी, आइये देखे इस Phone का Specification और क्या होगी कीमत.



iQOO Neo 9 Price In India – iQOO Neo 9 को पहले चीन में 27 दिसम्बर को launch किया जायेगा, एक Report के मुताबिक बताया जा रहा है, की इसकी कीमत चीन में ¥ 2,118 होगी, इसके अनुसार भारत में इसकी शुरुवाती कीमत लगभग ₹24,999 होगी, इसे फ्लिप्कार्ट पर Launch किया जायेगा, देखे इस Phone का पूरा Specification.


iQOO Neo 9 Display – इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6.78 inch का 1.5 K OLED डिस्प्ले दिया जायेगा जो एक अच्छा डिस्प्ले मन जाता है यह फ़ोन 144 hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा । इसके अलावा, इस डिस्प्ले में अधिकतम 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है। यह डिस्प्ले काफी ब्राइट है, जिससे आप धूप में भी आसानी से फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। HDR10+ सपोर्ट के कारण, इस डिस्प्ले पर HDR वीडियो देखने का अनुभव भी काफी बेहतर हो जाता है। यह फ़ोन आपको स्मूथ और रेस्पॉन्सिव स्क्रॉलिंग प्रदान करेगा ।


iQOO Neo 9 Battery & Charger – iQOO Neo 9 सीरीज में 5000 mah की पावरफुल बैटरी दी गई है इसके साथ में 150 W का फास्टचारगर भी दिया गया है जो इस फ़ोन को मात्र 22 मिनट में फुल चार्ज कर देगा | iQOO Neo 9 सीरीज की बैटरी काफी लम्बे समय तक चलने वाली है यह एक गेमिंग फ़ोन है इसलिए इसका बैटरी बैकअप भी दमदार दिया गया है यह फ़ोन एक बार फुल चार्ज करने पर पुरे दिन का बैटरी बैकअप देगा । इसमें वायरलेस चार्जर भी हो सकता है ।

iQOO Neo 9 Camera – iQOO Neo 9 सीरीज के कैमरा की बात की जाए तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें प्राइमरी कैमरा Sony IMX920 , 50 MP का होगा इसके साथ ही 2 MP का माइक्रो लेंस कैमरा दिया गया है जिस से आप पास की फोटोज अच्छे से ले सकते है और तीसरा कैमरा 2 MP का डेप्थ सेंसर है जो आपको एक सुन्दर फोटो लेने में मदद करता है इस फ़ोन के कैमरा में पोट्रैट , नाईट मोड ,मैक्रो मूवी , स्लो मोशन जैसे फीचर्स दिए गए है इस फ़ोन के कैमरे से आप 4K@30 Fps की अल्ट्रा हाई डेफिनेशन वीडियो शूट कर सकते है इसमें 1080p@30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिलती है
Components Specifications
Display 6.78 inch OLED Display
Brightness 1300 Nits
RAM 12 GB – 16GB LPDDR5X RAm
Storage 256GB
Fingerprint Yes on screen
CPU 3.2 Ghz
GPU Adreno 740
Launch Date 14 January 2024 (Expected)
Front Camera 32 MP Wide angle Camera Setup
Rear Camera 50MP+2MP+2MP
Charger 150 W Fast Charging
Battery 5000 Mah
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
Sensors Fingerprint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer,
Colors Blue , Black
Weight 190 Gm
Price 24,999 (Expected )

iQOO Neo 9 Processor and RAM – iQOO Neo 9 सीरीज फोन लेटेस्ट 5g टेक्नोलॉजी के साथ लांच होंगे । इस फ़ोन को मल्टीलेवल टास्किंग के लिए डिज़ाइन किया गया है इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है जो गेमिंग और मल्टीलेवल टास्किंग के लिए सबसे अच्छी परफॉरमेंस देता है आप इसमें में हाई रेसोलुशन सेटिंग्स में गेम खेल सकते है iQOO Neo 9 सीरीज 16 GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकती है ।

Leave a Comment