Honda Elevate Milestone
होंडा एलीवेट को लॉन्च करने के बाद से अभी तक एलीवेट ने भारतीय बाजार में 20,000 यूनिटों की बिक्री के माइलस्टोन को हासिल कर लिया है। यह उपलब्धि एलीवेट ने अपने लॉन्च की 100वे दिन हासिल किया है। इस सेगमेंट में इसके अलावा ADAD तकनीकी ऑफर करने वाली kia Seltos Facelift है।
Honda Elevate Price in India
होंडा एलीवेट की कीमत भारतीय बाजार में 11 लाख रुपए से 16.20 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, जिसमें की SV, V, VX और ZX शमिल हैं। इसके साथ ही इसे 10 रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, इसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।
Color Combination |
---|
Phoenix Orange Pearl with Crystal Black Pearl roof |
Platinum White Pearl with Crystal Black Pearl roof |
Radiant Red Metallic with Crystal Black Pearl roof |
Phoenix Orange Pearl |
Obsidian Blue Pearl |
Radiant Red Metallic |
Platinum White Pearl |
Golden Brown Metallic |
Lunar Silver Metallic |
Meteoroid Gray Metallic |
Honda Elevate Features list
होंडा एलीवेट को फीचर्स के तौर पर 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, इलेक्ट्रॉनिक सिंगल पेन सनरूफ, फुटवेल लाइटिंग, प्रीमियम लेदर सीट और बेहतरीन साउंड सिस्टम मिलता है। इस एसयूवी में आपको 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 458 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह एक प्रॉपर 5 सीटर एसयूवी है।
Features
Aspect
Details
Launch Date
Launched in September 2023 in the Indian market
Price
Starting from Rs 11 lakh to Rs 16.20 lakh (ex-showroom Delhi)
Seating Capacity
5-seater compact SUV
Milestone
Achieved a milestone of 20,000 units sold in the Indian market within the first 100 days of launch
Variants
SV, V, VX, ZX
Features
– 10.25-inch touchscreen infotainment system
– 7-inch semi-digital instrument cluster
– Wireless Android Auto and Apple CarPlay connectivity
– Automatic climate control
– Ventilated front seats
– Sunroof
– Wireless phone charging
Safety Features
– Six airbags (standard)
– Electronic Stability Control (ESC)
– Front and rear parking sensors
– Tyre pressure monitoring system (TPMS)
– 360-degree camera
– 10 Advanced Driver Assistance Systems (ADAS)
– Lane-keep assist
– Forward collision warning
– Blind spot monitoring
Engine Options
1. 1.0-litre Turbo-Petrol: 120 PS / 172 Nm
– 6-speed iMT
– 7-speed DCT
2. 1.2-litre Petrol: 83 PS / 115 Nm
– 5-speed Manual
3. 1.5-litre Diesel: 116 PS / 250 Nm
– 6-speed iMT
– 6-speed Automatic
– 6-speed Manual (new option for diesel)
Mileage
– Manual Transmission: 15.31 kmpl (petrol) / 16.92 kmpl (diesel)
– CVT Automatic Transmission: 16.92 kmpl (petrol)
Honda Elevate Safety features
सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और ADAS तकनीकी मिलता है। ADAS तकनीकी के अंदर इस लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लाइन में बनाए रखना, इमरजेंसी ब्रेकिंग, ऑटोमेटिक हाई बीम एसिस्ट और ड्राइवर चेतावनी मिलती है।
Honda Elevate Engine
बोनट के नीचे इसे होंडा सिटी के ही समान इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाता है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 138 बीएचपी और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
Honda दावा करती है कि यह इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 15.31 kmpl का माइलेज और सीबीटी ट्रांसमिशन के साथ 16.92 kmpl का माइलेज देती है।
Honda Elevate Rivals
इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Hyundai Creta, Kia Seltos Facelift, Maruti Suzuki Grand virata, Skoda Kushaq, Toyota Hyryder और Citroen C3 Aircross के साथ होता है।